उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड: शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचा शिक्षक, अधिकारी ने किया निलंबित

पौड़ी जिले से एक ऐसी खबर आई है जो कहीं ना कहीं शिक्षक की गरिमा को नुकसान पहुंचाती है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक शिक्षक नशे की हालत में उप खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया

शिक्षा देना एक पुण्य कार्य है और शिक्षकों की हरकतों पर सीधा फर्क विद्यार्थियों पर पड़ता है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक ऐसी खबर आई है जो कहीं ना कहीं शिक्षक की गरिमा को नुकसान पहुंचाती है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक शिक्षक नशे की हालत में उप खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया, बताया जा रहा है कि शिक्षक ने कार्यालय में पहुंचकर वहां हंगामा भी किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई. शिक्षक की इस हरकत पर एक जांच बिठाई गई और उस जांच के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रामेंद्र कुशवाहा ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.

दरअसल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटोटी के सहायक अध्यापक मंगलवार को शराब पीकर कार्यालय आए, इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की. शिक्षक को कार्यालय में बुलाया भी नहीं गया था, बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के कार्यालय में उपस्थित होने को भी आला अधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना गया है. इसके बाद उपखंड शिक्षा अधिकारी की ओर से एक जांच रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को भेजी गई थी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी से संबद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें -  चमोली की घटना के बाद मुख्य सचिव ने सभी कार्यालयों में दिए विद्युत आपूर्ति के जांच के आदेश
Back to top button