उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

गढ़वाल में दिखा भीड़ का अमानवीय चेहरा, पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया..150 के खिलाफ FIR दर्ज

ये अमानवीय वारदात पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है जहाँ पाबौ के एक गांव में लोगों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जला डाला.

वन विभाग के अधिकारी मुंह ताकते ही रहे और गुलदार पिंजरे के भीतर जलता और तड़पता मारा गया. ये अमानवीय वारदात पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है जहाँ पाबौ के एक गांव में लोगों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जला डाला. बताया गया कि मौके पर मौजूद वन कर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ के आने वन कर्मियों की एक नहीं चली. इस बीच गुलदार की मौत हो गई. जिसके जल चुके शव को किसी तरह से वन विभाग नागदेव रेंज ले आया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को नष्ट कर दिया गया. बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीशचंद्र ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को जंगल गई महिला पर घात लगाये गुलदार ने हमला किया और जान से मार दिया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. 

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने इस क्षेत्र में एहतियातन एक पिंजरा लगा दिया था ताकि गुलदार इसमें फंस जाए और उसे सुरक्षित उसके साथ पर छोड़ा जा सके. इस पिंजरे में बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार फंस गया. बताया गया कि जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को नागदेव रेंज कार्यालय ले जाने के लिए ला रहे थे तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार और आस-पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ गये. आक्रोशित लोगों ने पिंजरे में बंद गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों से छीनने के लिए उनसे धक्का-मुक्की की. गुस्साये लोगों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा छीना. जिसके बाद लोगों ने पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया. वहीं इस मामले में अब  ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -  10 हजार में नेपाली नागरिकों को बनाया जा रहा उत्‍तराखंड का निवासी, स्पेशल टास्क फोर्स ने किया खुलसा
Back to top button