उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

बहुप्रतीक्षित पौड़ी बस अड्डे के उद्घाटन की तारीख हुई तय, जानिए कब होगा लोकार्पण

पौड़ी के निर्माणाधीन बस अड्डे का काम अंतिम चरण में चल रहा है. पांच सितंबर को बस अड्डे का लोकार्पण किया जाएगा.

पौड़ी के निर्माणाधीन बस अड्डे का काम अंतिम चरण में चल रहा है. बस अड्डे के दूसरी मंजिल पर गार्डर पुल बनाने का काम शुरू हो गया. गार्डर पुल तैयार होने के बाद 80 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी. पांच सितंबर को बस अड्डे का लोकार्पण किया जाएगा. नगर पालिका कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि निर्माणाधीन बस अड्डे का काम लगभग पूरा होने जा रहा है. पांच सितंबर को इसका लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में वीरचंद्र सिंह गढ़वाल व बस अड्डे पर जयानंद भारती की प्रतिमा स्थापित कि जाएगी. स्लाटर हाउस व रामलीला मैदान में राम मंदिर का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें -  आस्था-विश्वास का अनूठा संगम है केदारनाथ धाम, पांडवों को मिला था शिव का आशीर्वाद, जानिए यहाँ की अनोखी मान्यताएं
Back to top button