उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड में BJP नेता की बेटी का मुस्लिम युवक से शादी कार्ड वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड है. शादी का कार्ड वायरल होने के पीछे की वजह हिंदू और मुस्लिम धर्मो के वर-वधू के बीच हो रहा विवाह है.

उत्तराखंड एक में शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो रहा है. ये पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड है. शादी का कार्ड वायरल होने के पीछे की वजह हिंदू और मुस्लिम धर्मो के वर-वधू के बीच हो रहा विवाह है. कार्ड जितनी तेजी के साथ वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी के साथ लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. दरअसल, बीजेपी नेता और पौड़ी से पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की लड़की मोनिका की शादी उत्तरप्रदेश के रहने वाले मुस्लिम युवक मोनीस से तय हुई है. दोनों पक्षों की रजामंदी से ये शादी हो रही है और इसके लिए बाकायदा शादी का कार्ड भी छापा गया है. बजाप्ता दोनों ही पक्षों के नाम के साथ लोगों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. वहीं, शादी का कार्ड जैसे ही लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने सोशल मीडिया में शादी के कार्ड की फोटो डालकर इसपर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. मामला इसलिए भी ज्यादा चर्चा  में आ गया क्योंकि यशपाल बेनाम बीजेपी के नेता हैं और वर्तमान में पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं. 

अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद अब भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम का बयान सामने आया है। भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि ये 21वीं सदी है और बच्चों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। इस पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए। दरअसल, यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से हो रही है। शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे धर्म से जोड़कर देख रहा है तो कोई किसी तरीके से। उन्होंने कहा कि लोग क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी है। अब नई पीढ़ी अपना भविष्य खुद तय कर रही है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी व बेहतर भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। विवाह संपूर्ण हिंदी रीति रिवाज से होने जा रहा है। गौरतलब है कि धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बीजेपी आक्रामक रवैया अख्तियार करती रही है. हालिया फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर भी उसने उग्र रवैया अपना रखा है. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना, मौसम में आए बदलाव से ठंड में वृद्धि
Back to top button