उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड में यहाँ बेस अस्पताल में पहुंचा तेंदुआ, मरीजों और स्टाफ में दहशत

बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में सोमवार देर शाम एक गुलदार चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

उत्तराखंड के श्रीनगर बेस अस्पताल में देर शाम एक गुलदार (तेंदुआ) के धमकने से मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में सोमवार देर शाम एक गुलदार चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अस्पताल में गुलदार के आने की सूचना फैलते ही मरीज, तीमारदार और कर्मचारी दहशत में आ गए. अस्पताल में मरीज सीटी स्कैन कराने जा रहा था तब उसने गुलदार देखा. गुलदार को देखते ही वह दहशत में आ गया.  चंद कदमों की दूरी पर ही गुलदार को घूमते हुए देख अस्पताल में गुलदार के होने का शोर मचा दिया. अस्पताल में गुलदार आने की खबर सुनते ही सभी लोग डर गए. मेडिकल स्टाफ ने तत्काल लोगों को सतर्क किया. 

अस्पताल प्रशासन ने गुलदार के अस्पताल परिसर में होने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया. वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी के अनुसार उन्हें बेस अस्पताल में गुलदार के होने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि गुलदार नहीं दिखाई दिया लेकिन अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील भी की गई है. साथ ही कहीं पर भी गुलदार दिखाने पर लोगों से वन विभाग को सूचना देने की अपील भी रेंजर ललित मोहन नेगी ने की है.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से दुखद खबर: जच्चा-बच्चा को घर छोड़कर लौट रही एंबुलेंस खाई में गिरी, चालक की मौत
Back to top button