उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी में देर रात फटा बादल, पानी और मलबा आने से खेत खलियान हुए तबाह

पौड़ी कें थलीसैण ब्लॉक के रोली गांव के पास देर रात बादल फटने सें ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है,

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, कई स्थानीय सड़कें अवरुद्ध हैं. बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण बंद हो गया है, नंदप्रयाग, पीपलकोटी और पागल नाला में हाईवे बंद है. गैरसेंण के पास करणप्रयाग रानीखेत हाईवे सड़क धंसने के कारण बंद हो गया है. हाईवे बंद होने के कारण करीब 15 सौ से ज्यादा तीर्थयात्री मार्ग में फंसे हुए हैं, उत्तराखंड में इस समय भारी बारिश के कारण 300 से ज्यादा स्थानीय मार्ग बंद पड़े हैं.

सभी मार्गों को संबंधित विभागों द्वारा जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है, वहीं पौड़ी जिले में देर रात बादल फट गया. जनपद पौड़ी कें थलीसैण ब्लॉक के रोली गांव के पास देर रात बादल फटने सें ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है, देर रात करीब 1.30 बजे गांव के पास भारी बारिश के बाद बादल फटा, जिसमें कई घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है और गांव को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का भी एक हिस्सा बहने के साथ ही कुछ मवेशी भी इसका शिकार हुए हैं, इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Back to top button