उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के इस जिले में 2 मई तक स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह?

बाघ की लगातार बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एक बार फिर प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की 2 मई तक कुल 4 दिनों का अवकाश घोषित किया है.

बाघ की लगातार बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एक बार फिर प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की 2 मई तक कुल 4 दिनों का अवकाश घोषित किया है. जिला अधिकारी ने जारी अपने आदेश में कहा कि तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी , मेलधार, क्वीराली, तोल्यू, गाड़ियू, जूही, द्वारी, कांडा कोटडी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 29-04 से दो मई तक 4 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है साथ ही उक्त अवधि में उपरोक्त ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जाएंगी.

गौरतलब है कि लैंसडाउन के उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राम जूही में वन विभाग के ट्रैक कैमरे में बाघ की सक्रियता दिखाई दी है जिसमें से एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर दिया गया है वन विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी भी अन्य बाघ की सक्रियता बनी हुई है जिसको देखते हुए बाघ प्रभावित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने में विद्यालयों में दिनांक 29 -04 2023 से 02-05 तक अवकाश किए जाने हेतु अनुरोध किया गया था जिस पर उप वन संरक्षक गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी ने तथा वन क्षेत्राधिकारी दीवा रेंज धुमाकोट की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड पुलिस और होमगार्ड के जवान बने रक्षक, सीपीआर देकर बचाई पर्यटक की जान
Back to top button