गढ़वाल: 5 साल के मासूम पीयूष को गुलदार ने बनाया निवाला, घर के बाहर खेल रहा था मासूम
गुलदार के हमले की ताजा घटना पौड़ी गढ़वाल में सामने आई. जहां पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में एक आदमखोर गुलदार ने पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया.
पर्वतीय इलाकों में नरभक्षी गुलदारों का आतंक कम नहीं हो रहा. जंगल में घास काटने गई महिलाएं हों या फिर घरों के बाहर खेलते बच्चे, कोई भी सुरक्षित नहीं है. गुलदार के हमले की ताजा घटना पौड़ी गढ़वाल में सामने आई. जहां पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में एक आदमखोर गुलदार ने पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया. इस दुखद घटना से जहां मृतक मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र दहशत व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लाक के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह के पांच वर्षीय बेटे पीयूष रोज की तरह मंगलवार शाम को भी अपने दोस्तों के साथ खेलने के पश्चात अपने घर की ओर वापस लौट रहा था.
बताया गया है कि इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने पीयूष पर एकाएक हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर भले ही गुलदार पीयूष को झाड़ियों में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया परन्तु तब तक पीयूष की मौत हो चुकी थी. नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि निसणी गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया है. उनकी टीम मौके पर पहुंची और देखा कि बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है. मासूम पीयूष की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गुलदार की दहशत के बीच इलाके के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को तुरंत मारा जाए.