गढ़वाल: जंगल में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला..महिला की हालत गंभीर
पैठाणी रेंज के मरखोला गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया है. हमले में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव हो गए हैं.
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. जो कि जानलेवा साबित हो रहा है. बेखौफ घूमते जानवर गुलदार ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. गुलदार के हमले की ताजी घटना पौड़ी गढ़वाल से सामने आई है. जहाँ पैठाणी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि चाकीसैंण तहसील की मरखोला गांव निवासी देवी (55) पत्नी चंदन सिंह अपने खेतों में घास काटने गई थी.
तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर अन्य लोग वहां पहुंचे. लोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया. गुलदार के हमले में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव हैं. घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीँ इस खौफनाक घटना के बाद से ही ग्रामीणों के बीच कोहराम मचा हुआ है.