उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

गढ़वाल के इस गांव में अज्ञात बीमारी का खौफ, 100 से अधिक लोग बीमार

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र और थलीसैंण ब्लाक के टीला गांव में पिछले 1 हफ्ते से करीब 100 से अधिक ग्रामीण अज्ञात बीमारी से ग्रसित हैं

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक बड़ी खबर  सामने आ रही है  जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र और थलीसैंण ब्लाक के टीला गांव में  पिछले 1 हफ्ते से करीब 100 से अधिक ग्रामीण अज्ञात बीमारी से ग्रसित हैं. वहीं, 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिस कारण बीते एक सप्ताह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. जिसका संज्ञान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है. अब उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.

टीला निवासी ग्रामीण धूम सिंह ने बताया कि बीते एक सप्ताह से ग्रामीणों को बुखार, हाथ-पांव और सीने में दर्द जैसी शिकायत है।  इस बीमारी से पीड़ित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण धूम सिंह नेगी ने कहा कि शुरुआत में केवल एक या दो व्यक्ति ही बीमार हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं. 1700 से अधिक की आबादी वाला यह गांव अब इस बीमारी के फैलने से डर रहा है. जिस कारण एक दूसरे के घर में भी अब कोई सुध लेने नहीं जा रहा. वहीँ पौड़ी के सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि टीला में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दो डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत सात लोगों की एक टीम को भेजा है.

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का किया शुभारंभ
Back to top button