उत्तराखंड की जुगाड़ू स्वास्थ्य व्यवस्था, यहाँ डॉक्टरों ने गत्ते में बंद किया बच्ची का फ्रैक्चर हाथ
यह तस्वीर स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की है, जिसके हाथ में बंधी हुई सफेद पट्टी गले में है और हाथ एक गत्ते के अंदर है.
किसी भी प्रदेश की तरक्की का ग्राफ इस बात पर निर्भर करता है जब कि उसके लोग कितने सेहतमंद है.जनता स्वस्थ रहे, इसके लिए चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए, लेकिन उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति निराशाजनक है.दरअसल, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है इसको बता रही है. यह तस्वीर स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की है, जिसके हाथ में बंधी हुई सफेद पट्टी गले में है और हाथ एक गत्ते के अंदर है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह वायरल तस्वीर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल की है.
तस्वीर वायरल होने के बाद सरकार और पहाड़ों के अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की जमकर किरकिरी हो रही है.अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि यहां एक्सरे करने की व्यवस्था नहीं है और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अस्पताल में नहीं है. इसलिए उन्होंने बच्ची के हाथ को गत्ते में पैक कर दिया. ये मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के गृह जनपद है, जब उनके जिले में ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का ये हाल है तो प्रदेश के अन्य दूर दराज के क्षेत्रों का क्या हाल होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है?