उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

गढ़वाल में दर्दनाक हादसा: यहाँ खाई में गिरी कार…2 की मौके पर मौत, 1 घायल

पौड़ी जिले के कोटद्वार बैजरो मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई.

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीँ आज सुबह पौड़ी जिले के कोटद्वार बैजरो मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार किया जा रहा है. हादसा पोखड़ा-बैजरों मार्ग पर मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे हुआ.  थलीसैंण के थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी और क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि कोटद्वार की ओर से एक कार बैजरो आ रही थी. अचानक गावं कोलादरिया के नजदीक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे पंचराड़ नदी में जा गिरी. शोर सुनकर नजदीकी गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

सूचना मिलते ही थलीसैंण थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. कार के अंदर चालक रोहित कुमार (25) पुत्र सत्यनारायण निवासी नोएडा और कुंदन सिंह (55) पुत्र ठाकुुर सिंह निवासी ग्राम कुलिंदा बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल मृत पाए गए. सुनील सिंह (36) पुत्र  खुशहाल सिंह निवासी ग्राम पंजेणा बीरोंखाल को गंभीर अवस्था में नदी से सड़क तक लाया गया. वहीं  हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. वहीं, जहां हादसा हुआ वहां से 10 किमी दूर ही सुनील का गांव था, जहां के लिए उसने लिफ्ट मांगी थी. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना को लेकर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दुख जताया है. उन्होंने घायल के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे युवकों पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया पथराव, मची अफरातफरी
Back to top button