अंकिता मर्डर केस: बेटी के गम में बेसुध मां की फिर बिगड़ी तबियत, ICU में चल रहा इलाज
डोभ श्रीकोट की दिवंगत अंकिता भंडारी की मां की अचानक तबियत खराब हो जाने पर उन्हें श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया.
अंकिता हत्याकांड का दुख अब भी प्रदेशवासियों के भीतर है. वहीं अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है. डोभ श्रीकोट की दिवंगत अंकिता भंडारी की मां की अचानक तबियत खराब हो जाने पर उन्हें श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी हालत में सुधार हुआ है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि एक दिन और निगरानी में रखने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमएस रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अंकिता की मां का बीपी यानी रक्त चाप बढ़ रहा था. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. अब उनका बीपी नॉर्मल है और सभी से सही से बातचीत कर पा रही हैं.
डॉक्टरों की निगरानी में उनका चेकअप किया गया. उन्हें 24 घंटे तक डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह और उनकी बहू अनुकृति गोसाईं ने भी बेस अस्पताल पहुंचकर अंकिता की मां सोनी देवी का हालचाल जाना है. आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी इस समय पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. सोमवार को उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी हो रही थी. पुलिस ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अपील की थी. 18 सितंबर को 19 वर्षीय रिशेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर मार दिया गया था. इस घटना से पूरे उत्तराखंड में लोगों का आक्रोश भड़क उठा था.