उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड: पंचतत्व में विलीन हुई अंकिता, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

आपको बता दें की श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पौड़ी गढ़वाल जिले में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा पहाड़ सुलग उठा है, लोगों में गुस्सा है. सरकार और प्रशासन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. आपको बता दें की  श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीएम धामी ने उनसे बेटी का अंतिम संस्कार करने की अपील की.सीएम धामी ने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी सभी मांगें मजूर हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. 

उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए राज्य के चीफ जस्टिस को भी चिट्ठी लिखी है. उन्होंने साथ ही कहा कि पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट परिवार को सौंपी जाएगी.  जिसके बाद श्रीनगर के आईटीआई घाट अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान भारी भीड़ घाट पर अंकिता को विदाई देने के लिए जुटी रही. बता दें की शव को पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट शव गृह से बाहर लाया गया और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर के NIT घाट पर किया गया. वहीं बेटी की हत्या से नाराज पिता ने रविवार को आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. उन्होंने साथ ही आशंका जताई कि रिजॉर्ट को ध्वस्त करने से सबूत भी नष्ट हो गए होंगे. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घटना से संबंधित सभी साक्ष्य पहले ही जुटा लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के अरुण मोहन जोशी ने रचा इतिहास, देश में सबसे कम उम्र के आईजी बने
Back to top button