उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड से बड़ी खबर: खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 25 लोगों की मौत.. कई अभी भी लापता

रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 25 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही 50 बारातियों से भरी बस ग्राम सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा रात करीब 8 बजे बीरोंखाल के सीमडी के पास हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 25 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई. आज शाम करीब सात बजे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. पंकज ने बताया कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए. मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी.  फिलहाल ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को तलाशने का काम कर रहें है. हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा BJP का कुनबा, कांग्रेस के चर्चित ब्लॉक प्रमुख ने थामा पार्टी का दामन
Back to top button