उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, इस बीच मौसम विभाग ने 2 फरवरी से कई जिलों में बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, दोपहर बाद चल रही बर्फीली हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं। सुबह-शाम मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। जिससे जनजीवन प्रभावित है। पिछले कुछ दिनों में पारे में मामूली इजाफा हुआ है, लेकिन कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: – प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, जानें घोषणा पत्र की खास बातें
3 फरवरी को नैनीताल, चम्पावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।वही 4 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों और कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि, देहरादून समेत गढ़वाल के कुछ जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी तेजी से गिरावट आ सकती है। हालांकि 5 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा।