उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड की कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, मुरादाबाद से गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए थे

नैनीताल के गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए 5 लोगों में से दो युवकों की गहरे कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.

नैनीताल के गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए 5 लोगों में से दो युवकों की गहरे कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए युवक हादसे का शिकार हो गए. यह पांचों युवक मंगलवार की सुबह अपनी कार से रामनगर के गर्जिया मंदिर में पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह और इमरान मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने कुंड में नहाने के लिए चले गए. 

नहाते समय सूरज और आशीष ठाकुर गहरे कुंड की ओर चले गये और डूब गए. इन दोनों को डूबता देख उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इन लोगों ने जब शोर मचाया तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों ने भी इन्हें बचाने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल दोनों को किसी तरह गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसा, PMO सचिव के भाई समेत 3 वनधिकारियों की मौत.. नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे अधिकारी
Back to top button