उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी बीनने गई अनीता पर झपटा बाघ, डेढ़ किलोमीटर घसीटता हुआ ले गया शव

रामनगर में बुधवार की दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

उत्तराखंड में बाघ-गुलदार समेत तमाम जंगली जानवर दशहत का सबब बने हुए हैं. कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बाघ का आतंक चरम पर है. अब रामनगर में बुधवार की दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मृतका महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में भी बाघ की दस्तक को लेकर दहशत फैली है. ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 32 वर्षीय अनीता देवी गांव की ही दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे जंगल में खदेड़ता हुआ ले गया. साथ में मौजूद महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर वहां अन्य लोग पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों के साथ ही विभाग को दी गई. 

इसके बाद मौके पर परिजन, ग्रामीण और विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने महिला को खोजना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि इसी बीच बाघ भी मौके पर ही मौजूद था और उसकी दहाड़ सुनने के बाद कर्मचारी व ग्रामीण भी डर गए. इसके बाद कर्मचारियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग की गई. जिससे बाघ जंगल की ओर चला गया. करीब दो घंटे बाद अनीता लहूलुहान हालत में मिली. महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया कि उक्त इलाके में वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी गई है और उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील की. साथ ही बाघ का शिकार हुई महिला का विभागीय पशु चिकित्सकों द्वारा ब्लड सैंपल लेने की भी कार्रवाई की गई है. उत्तराखंड में जहां बाघ का होना गर्व की बात है तो वहीं आम लोगों के लिए इनकी संख्या खौफ का सबब बनती जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 4 हजार रुपये में बिका RTO का ईमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Back to top button