उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, DM ने जारी किये आदेश
मौसम विभाग ने नैनीताल में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की है. इसी के मद्देनजर नैनीताल में नगर प्रशासन ने 16 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बढ़ सकती है. इस बीच उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केन्द्र और मौसम विभाग ने नैनीताल में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की है. इसके दृष्टिगत मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 16 सितम्बर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में अवकाश घोषित किया है. आपको बता दें की मौसम विभाग द्वारा नैनीताल के लिए दिनांक 16 सितम्बर को रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इस बीच लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन ना करने की सलाह भी दी गई है. इस बार अक्सर बारिश रात के समय में देखने को मिली है. इसलिए जो भी लोग भूस्खलन वाले क्षेत्र में रह रहे हों उन्हें रात में भारी बारिश की स्थिति में सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही नदी नालों के आस पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत नैनीताल के जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है तथा क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है.