उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: अस्पताल में इलाज के इंतजार में खड़ा था मरीज, बेसुध होकर जमीन पर गिरा..हुई मौत

बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा मरीज बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. अस्पताल कर्मी व चिकित्सक उसे आपातकालीन कक्ष ले गए, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा मरीज बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. अस्पताल कर्मी व चिकित्सक उसे आपातकालीन कक्ष ले गए, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी सोबन राम सोमवार दोपहर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा था. फिजिशियन से जांच कराने के लिए पर्चा लगाकर बाहर कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार करने लगा. अचानक वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. आपातकालीन कक्ष में उसकी ईसीजी समेत अन्य जांच की गई मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी. वरिष्ठ फीजीशियन डा एमएस दुग्ताल ने बताया कि प्रथमदृष्या मरीज की मौत का कारण हृदयाघात होने से लग रही है. उसके स्वजनों को बुलाकर शव सुपुर्द कर दिया गया है.

काशीपुर में तीमारदारों ने ईएसआइ अस्पताल के फार्मासिस्ट पर समय से दवा नहीं लिखने और उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. काफी देर बाद फार्मासिस्ट ने दवा लिखा. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. रामनगर रोड स्थित हीरो शोरूम के पीछे ईएसआइ अस्पताल में सोमवार को शक्तिखेड़ा, रम्पुरा, मोटेश्वर, ढकिया, डिलारी यूपी आदि स्थानों से मरीजों के तीमारदार दवा लिखवाने के लिए पहुंचे. इस दौरान डाक्टर के अवकाश पर होने के कारण फार्मासिस्ट दवा लिख रहे थे. तीमारदारों ने आरोप लगाया कि फार्मासिस्ट काफी देर से फोन पर बात रहे थे. जब दवा लिखने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगे. पीड़ित अतुल वर्मा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे से लाइन में लगे थे. जब फार्मासिस्ट से दवा लिखने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगे और कार्ड ब्लाक करने की धमकी दी. काफी देर बाद फार्मासिस्ट ने दवा लिखना शुरू किया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संध्या राज से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं लगा. प्रदर्शन करने वालों में मीनाक्षी चौहान, स्वीटि शर्मा, मोहित सागर, अतुल वर्मा, माया देवी व रजनी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें -  लग्जरी बस से चारधाम यात्रा केवल 5700 रुपये में, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
Back to top button