उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड में यहाँ जंगल में मिले 1000 और 500 के पुराने नोट, मचा हड़कंप

हिमालय दर्शन के पास स्थित जंगल में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई व्यक्ति इन नोटों को यहां फेंककर गया है.

सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट भले ही साल 2016 में बंद कर दिए थे, लेकिन आज भी इनके मिलने की खबरें आ ही जाती हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले का है. यहां नगर में हिमालय दर्शन के पास स्थित जंगल में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई व्यक्ति इन नोटों को यहां फेंककर गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इनको जब्त किया. पुलिस जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां उस इलाके से एक पालतू कुत्ता गायब हो गया था. जिसके बाद लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे कि तभी काफी संख्या में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट उन्हें दिखाई दिए. नोट जगह-जगह फैले थे.

करीब 20 हजार रुपये के नोट बरामद किए गए हैं. पुराने नोट मिलने से इलाके के लोग सकते में हैं. स्थानीय निवासी राहुल कुमार बंटी ने बताया कि वे लोग कुत्ते को ढूंढने निकले थे कि तभी जंगल में हजारों रुपये के पुराने नोट पड़े थे. कुछ पेड़ पर अटके थे तो कुछ बारिश से गीले हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कोई व्यक्ति लाखों रुपये के इन नोटों को फेंककर गया है. कुछ लोग इनको उठा ले गए, जो बचे वो यहां अब मिले हैं. राहुल ने बताया कि इसके बारे में उसी समय पुलिस को सूचना दे दी थी. नैनीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पुराने नोट की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम मौके पर गई और वहां पड़े नोटों को जब्त किया. जांच की जा रही है कि इन प्रतिबंधित नोटों को कौन फेंककर गया है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी, पढ़िए पूरी अपडेट
Back to top button