अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड के मुकेश नेगी ने IPL में बनाई टीम..एक झटके में जीते 1 करोड़ रुपये

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश ने फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में आईपीएल मैच में पहली रैंक पाकर एक करोड़ रुपये जीते

सोचो अगर आप  मोबाइल पर गेम खेल रहे हों, और यही गेम आपको करोड़पति बना दे, तो कैसा रहेगा.अब आपको भले ही ये हसीन ख्वाब लगे, लेकिन उत्तराखंड में कई लोगों का ये हसीन ख्वाब हकीकत में बदल गया है.अब उत्तराखंड के मुकेश नेगी को ही देख लें.जिन्होंने बीते रोज आयोजित हुए आईपीएल मैच में फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में अपनी टीम बनाकर पहली रैंक हासिल करने के साथ ही एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं.अपनी इस सफलता से जहां मुकेश काफी खुश हैं वहीं उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी के पुत्र हैं.मुकेश ने बताया कि उन्होंने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में उनकी बनाई टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है.बताया कि इसमें तीस लाख रुपये टैक्स काटकर शेष रकम उन्हें मिलेगी. बताते चलें कि वर्तमान में ऑरेकल कॉरपोरेशन नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है साथ ही अपनी इस सफलता से जहां मुकेश काफी खुश हैं वहीं उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने बांधे एक्टर की तारीफों के पुल
Back to top button