गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा.. शादी से लौट रही मैक्स खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर
चाकीसैन तहसील अंतर्गत स्योली तल्ली व स्योलि मल्ली के बीच एक मैक्स वाहन खाई गिर गया. इस हादसे में पांच व्यकि्तयों की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए.
उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुघर्टनाओं के बीच अभी अभी एक भयावह सड़क हादसे की खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है. जहां चाकीसैन तहसील अंतर्गत स्योली तल्ली व स्योलि मल्ली के बीच एक मैक्स वाहन खाई गिर गया. इस हादसे में पांच व्यकि्तयों की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए. हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना आज शाम करीब छह बजे की है. मैक्स वाहन से बराती शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इस दौरान मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़िए
वहीं, दुर्घटना पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दुख जताया है. धन सिंह रावत ने अपने पेज पर लिखा, मेरे क्षेत्र के अंतर्गत स्योली के पास हुई वाहन दुर्घटना में पांच लोगों के हताहत होने की सूचना से मन बहुत व्यथित हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, उन सभी को समुचित उपचार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं. सिलोली से बारात लेकर डोबरी लौटते हुए यह दुर्घटना हुई है.