उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिरी..14 लोगों की मौत

आज दर्दनाक हादसे की खबर उत्तराखंड के चम्पवात जिले से सामने आ रही है यहां बीते देर रात एक बारातियों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिर गया.

उत्तराखंड में आये दिन कहीं न कहीं दर्दनाक सड़क होते रहते है इन हादसों में न जाने कितने बेक़सूर लोग अपनी जान गवाते हैं. आज ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उत्तराखंड के चम्पवात जिले से सामने आ रही है. यहां बीते देर रात एक बारातियों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिर गया. कुछ घंटे पहले जो लोग शादी समारोह की खुशियों में शामिल थे, हादसे ने उनकी जान ले ली. 14 बारातियों की मौत से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं. जहां कुछ समय पहले शहनाई बज रही थी, वहीं रोने-सिसकने की आवाजें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ. बता दें की हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. अभी तक दो की पहचान हो पाई है. इनमें से एक राम प्रकाश दूसर त्रिलोक राम है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. बता दें की सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर है.

मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना यह जा रहा है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है. ये भी आशंका जताई जा रही है कि देर रात होने के कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी. पुलिस हादसे के हर पहलू की जांच कर रही है. वहीँ आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शवों का पीएम मौके पर ही किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. खाई से मिले शवों की पहचान करने में अभी कुछ घंटों का वक्त और लग सकता है.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत..दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button