पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा एक बार फिर से अपना वर्चस्व कायम करती नजर आ रही है. रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. पंजाब में ‘आप’ रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है और बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरी है. मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है. राजनीतिक दलों और नेताओं से लेकर चुनावी पंडितों एवं आम आदमी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं.
उत्तराखंड:-
भाजपा- 48 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 18 सीटों पर आगे
अन्य- 4 सीटों पर आगे
उत्तरप्रदेश:-
भाजपा- 270 सीटों पर आगे
सपा- 130 सीटों पर आगे
अन्य- 3
गोवा:-
भाजपा- 20 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 12 सीटों पर आगे
आप- 4 सीटों पर आगे
टीएमसी- 2 सीटों पर आगे
पंजाब:-
आप- 92 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 18 सीटों पर आगे
भाजपा- 2 सीटों पर आगे
अकाली दल- 6 सीटों पर आगे
मणिपुर:-
भाजपा- 32 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 2 सीटों पर आगे
अन्य- 24 सीटों पर आगे