ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आयी तीन महिलाएं..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जखोली विकासखंड के लुठियाग में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब बजरी लेने गई तीन महिलाओं मलबे में दब गई.
रुद्रप्रयाग जनपद के टिहरी सीमा से जुड़े हुए चिरबटिया लुठियाग गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 3 महिलाओं के भूस्खलन की चपेट में आने से सम्भवत मृत्यु हो गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है. लुठियाग गांव की तीन महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए बजरी लेने गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में पहाड़ी दरक गई और तीन महिलाओं मलबे में दब गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद की चिरबटिया लुठियाग गाँव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह ( उम्र 40), सौंणा देवी पत्नी पुरण सिंह (उम्र 48 ), माला देवी पत्नी रतन सिंह ( उम्र 52) निवासी चिरबटिया लुठियाग गांव में मिट्टी लेने गई थी लेकिन अचानक भूस्खलन होने से तीनों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर आपदा प्रबंधन टीडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस व तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एक महिला माला देवी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य महिलाओं की तलाश में लगातार राहत बचाव की टीमें कार्य कर रही हैं.