उत्तराखंडपर्यटनरुद्रप्रयाग

केदारनाथ के लिए महंगी होगी हेली सेवा, कंपनियों की मांग पर बढ़ सकता है हेलीकॉप्टर टिकट का किराया

एविएशन कंपनियों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है हेली एविएशन एसोसिएशन की ओर से दिए किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जल्द ही सरकार के समक्ष रखा जाएगा

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में भले ही अभी एक माह का समय शेष हो, लेकिन अभी से ही केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिख रहा है चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बीते सोमवार से शुरू की गयी. दो दिन में करीब 3500 (साढ़े तीन हजार) टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. आपको बता दें की इस बीच एविएशन कंपनियों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है  हेली एविएशन एसोसिएशन की ओर से दिए किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जल्द ही सरकार के समक्ष रखा जाएगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा संचालित करने को नौ कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है. 

जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, आर्यन एविएशन, फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन, पिनाक्ल एयर और सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली व केट्रल एविएशन शामिल हैं. दो साल कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही. जिससे हेली सेवा का संचालन भी नहीं हो पाया था. इस बार भी अनुबंध के अनुसार हेली कंपनियों ने किराये में कोई वृद्धि नहीं की थी. लेकिन एटीएस के दाम में 40 प्रतिशत वृद्धि होने पर हेली कंपनियों का कहना है कि तय किराये में हेली सेवा संचालन करना मुश्किल है. हेली एविएशन एसोसिएशन की ओर सचिव नागरिक नागरिक उड्डयन से किराया बढ़ोतरी में छूट देने की मांग की गई है.एटीएस के दाम बढ़ने से हेली एविएशन एसोसिएशन की तरफ से केदारनाथ हेली सेवा का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर सरकार ही फैसला लेगी. जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने दिया इस्तीफा
Back to top button