अपराधउत्तराखंडहल्द्वानी

कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति उत्तराखंड में किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट, चार लड़कियों समेत 8 लोग गिरफ्तार

पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (Police bust Sex Racket) है. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड में देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कहीं स्पा, मसाज के नाम पर जिस्म का धंधा चल रहा है तो कहीं घर के अंदर ही सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है. जिनके बारे में जानकर और सुनकर लग रहा है कि अब उत्तराखंड जिस्म के सौदागरों के लिए सेफ जोन बन रहा है. इस बीच उत्तराखंड हल्द्वानी से एक बड़ी खबर है…यहां जिस्म की सौदेबाजी का खुलासा हुआ है. पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (Police bust Sex Racket) है. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के अनुसार हल्द्वानीमें पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिल रही थी. सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने बताया कि मुखानी के लालडांठ इलाके में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसे कोलकाता और असम के दंपती चला रहे थे. पुलिस ने महिला सरगना के पति अनरुल शेख के साथ-साथ असम की महिला के पति अली हैदर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई एक महिला अधिक धनराशि के झांसे में फंसकर कोलकाता से हल्द्वानी पहुंच गई थी. 

एक युवती दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती क्षेत्र के रहने वाले दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है. ये दोनों छापा मारने के दौरान घर पर ही मिले. सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने बताया कि कोलकाता और असम के रहने वाले अनरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाशने का काम करते थे. करीब डेढ़ माह से शहर में सेक्स रैकेट चल रहा था. सीओ ट्रैफिक ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट, किशन सिंह, लक्ष्मी वर्मा, नीतू चंदोला, अशोक रावत और त्रिलोक चंद, कुंदन कठायत हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर: ड्यूटी के दौरान शिक्षिका को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत
Back to top button