उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड से दुखद खबर: यहां सड़क हादसे में IIM काशीपुर के छात्र की मौत, मचा कोहराम

भीषण सड़क हादसे में उधमसिंह नगर जिले के आईआईएम काशीपुर के छात्र की मौत हो गई. छात्र आईआईएम काशीपुर से पीएचडी कर रहा था, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.

आज फिर उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है इस भीषण सड़क हादसे में उधमसिंह नगर जिले के  आईआईएम काशीपुर के छात्र की मौत हो गई. छात्र आईआईएम काशीपुर से पीएचडी कर रहा था, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. मृतक छात्र का नाम रंजन ठाकुर (उम्र 26 वर्ष) पुत्र रामलोचन ठाकुर था और वह ग्राम तीर्थ कौल संदेश भोजपुर बिहार का निवासी था. रंजन ठाकुर ने इसी साल जुलाई में पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था और रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम वह संस्थान से बाइक से अपने किराये के कमरे की ओर जा रहा था. 

इस दौरान केला मोड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने उसे एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने रात में ही घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी थी. मृतक रंजन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. बहन जूली ठाकुर का विवाह हो चुका है. भाई कृष्णा फौज में है. रंजन छह माह पहले ही यहां आइआइएम में पीएचडी के लिए आया था. इससे पूर्व बीटेक करने के बाद दिल्ली स्थित एक कंपनी में वह सहायक प्रबंधक पद पर था. एसआइ प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में  रिश्ते हुए शर्मसार… प‍िता ने अपनी नाबालिग बेटी से की घिनौनी हरकत, आपबीती सुन मां के पैरों तले खि‍सक गई जमीन
Back to top button