अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड: मोहन राम को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार ढेर..शिकारी राजीव सोलोमन ने मार गिराया

रानीखेत में कुंवाली घाटी के दैना गांव में बुजुर्ग मोहन राम को शिकार बनाने वाली हिंसक मादा गुलदार को शिकारी राजीव सोलोमन ने मार गिराया.

अल्मोड़ा में आतंक का एक अध्याय खत्म हो गया. यहाँ रानीखेत में कुंवाली घाटी के दैना गांव में बुजुर्ग मोहन राम को शिकार बनाने वाली हिंसक मादा गुलदार को शिकारी राजीव सोलोमन ने मार गिराया. एक गोली मादा गुलदार के सिर और दूसरी दिल को चीरती हुई पार हो गई. हालंकि ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए संदेह जताया कि असली आदमखोर को नहीं मारा गया. शिकारी राजीव और रेंजर मनोज लोहनी ने हिंसक वन्यजीव के सारे लक्षण और उसकी गतिविधियों का हवाला देकर मामला शांत कराया.

हिसंक मादा गुलदार करीब 12 साल की हो चुकी थी. उसके ऊपरी जबड़े का दाहिना दांत टूट चुका था. मुरादाबाद से पहुंचे शिकारी राजीव सोलोमन ने बताया कि बुजुर्ग को शिकार बनाने वाली मादा गुलदार है. बुढ़ापे की ओर बढ़ रही मादा अकेली घूम रही थी. जहां बुजुर्ग को मारा था उससे 50 मीटर की दूरी पर उसे ढेर किया गया. वनक्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने कहा कि अब तक राज्य में घोषित 189 में से यह 102वीं नरभक्षी मार गिराई गई है ग्रामीण को मारने वाली गुलदार को शिकारी ने मार गिराया है. शव पोस्टमार्टम के लिए वन्यजीव चिकित्सालय लाया जा रहा है. उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति अधिक स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 2.8 रही तीव्रता
Back to top button