उत्तराखंड: चाय की दुकान चलने वाले हरीश की बदली किस्मत, ड्रीम 11 में जीते एक करोड़ रुपए
पिथौरागढ़: कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ये कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। ऐसे ही रातों रात किस्मत बदल गई उत्तराखंड के इस युवा की। जी हां, हम बात कर रहे है पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया की। ड्रीम-11 में पहला रैंक आने पर एक करोड़ रुपये की राशि जीती है। जिसमे हरीश ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹49 की टीम बनाई थी। और पहला स्थान प्राप्त किया।
हरीश के ड्रीम इलेवन में विजेता बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर है। हर तरफ से उसे बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हरीश ने बताया कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि वह ड्रीम इलेवन के विजेता बने है। जब वह विजेता बना तो उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह एक करोड़ रुपये जीत गए है। हरीश का कहना है कि अब उनके घर की आर्थिक स्थिति सही हो जायेगी लेकिन इस के बावजूद वो चाय की दुकान चलाते रहेंगे। हालाकि इनामी राशि में से 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में सरकार को देना होगा। इसके बाद उन्हें 70 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।