उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड: बाढ़ की चेतावनी…खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा नदी

भारी वर्षा के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.

भारी वर्षा के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है. कांगड़ी श्यामपुर, हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर कांगड़ी गांव के गंगा किनारे की झोपड़ियां को खाली करवाया गया तथा 70 से 80 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर (धर्मशाला सिंह साहब) कांगड़ी में पहुँचाया गया.

  • Ganga river level spr no-7- 294.80mtr.
  • Discharge-
  • U/S-292986cs
  • D/S-292986cs
  • Warning level-293.00mtr
  • Danger level- 294.00mtr
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गहरा सकता है तेल का संकट, आईओसी, एचपी और भारत गैस के सभी चालक हड़ताल पर

Back to top button