हरिद्वार में शराब पीकर कांवड़ में ड्यूटी कर रहे चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने की कार्रवाई
हरिद्वार में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कांवड़ ड्यूटी में तैनात में दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में झूमते मिले तो दो जवान ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर उन्होंने संस्पेंड कर दिया गया है.
हरिद्वार में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कांवड़ ड्यूटी में तैनात में दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में झूमते मिले तो दो जवान ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर उन्होंने संस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने की है. आज उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाएं भी परखी. कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने हरकी पैड़ी सहित मुख्य जगहों पर पहुंचकर. एसएसपी अजय सिंह से आवश्यक जानकारी दी और जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया.
जिस पर एडीजी ने इन सभी चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में आरटीसी देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और देहरादून में ही तैनात अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर आए कांस्टेबल भुवन पांडे और हरिद्वार में ही तैनात कांस्टेबल प्रवेश चौहान शामिल हैं. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे. जबकि भुवन पांडे और प्रवेश चौहान शराब पीकर ड्यूटी करते पाए गए थे. एसएसपी ने बताया कि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को भी अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.