उत्तराखंड में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है. यहां पुलिसकर्मियों की सुरक्षा तक दांव पर लगी हुई है. जिस प्रदेश में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित ना हों, वहां भला आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. ऐसा ही एक दबंगई का मामला हरिद्वार से सामने आया है. यहाँ कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह गश्त करने वाले सिपाहियों पर भी अब हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.गुरुवार तड़के गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा संदिग्ध हालत में घूमते दो बदमाशों को जैसे ही दबोचा गया, पीछे से आए उनके दो अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर ही जानलेवा हमला कर दिया.
इस दौरान चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल सिपाहियों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली रानीपुर पुलिस दोनों को तत्काल पास के अस्पताल ले गई. सिपाही प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. जबकि दूसरे सिपाही विजयपाल को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है. वहीँ इस दुस्साहसिक वारदात के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जहां घटना के बाद से ही फरार हुए बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया, वहीं पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटोस खंगालने में जुट गई है.