उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दो साल की बच्ची का शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, हजारा गांव जाने वाले रास्ते पर बच्ची का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के खाला टीरा क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों पर एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. बच्ची का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है. सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बीएस चौहान और थानाध्यक्ष सिडकुल संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि अभी तक बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. पुलिस इस हत्याकांड के सुराग तलाशने में जुट गई है. सीओ सदर बीएस चौहान ने बताया कि कुछ लोगों ने सोमवार शाम इसी स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा था.