उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में 80 साल की दादी का खतरनाक स्टंट, पुल से गंगा में लगाई छलांग..अब करनी पड़ेगी भरपाई

दादी गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंची थीं.दादी ने उफनती गंगा में छलांग दी और तैरकर आसानी से घाट के किनारे पहुंच गई.दादी के स्टंट के बाद पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं

सोशल मीडिया पर अक्सर युवाओं के हैरतअंगेज स्टंट  करते हुए वीडियो वायरल  होते रहते वहीं अब एक ‘सुपरदादी’ इन दिनों अपने हैरतअंगेज स्टंट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. दादी हरियाणा के जींद की बताई जा रही हैं.दादी गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंची थीं.दादी ने उफनती गंगा में छलांग दी और तैरकर आसानी से घाट के किनारे पहुंच गई.दादी के स्टंट के बाद पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक दादी अम्मा हरिद्वार के हरकी पौड़ी घाट पर बने पुल से बिना डरे गंगा नदी में छलांग लगा देती हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा की ये बूढ़ी अम्मा हरकी पैड़ी घाट पर डुबकी लगा रही थीं. 

तभी उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा नदी में छलांग लगाते हुए देखा था. फिर क्या था. दादी का भी मन कर गया. युवाओं से बात करने के बाद दादी भी गंगा में छलांग लगाने के लिए तैयार हो गई.एक युवक दादी से गंगा की मुख्य धारा में कूदने के लिए इशारा करता है.युवक से बात करते हुए दादी पुल की रेलिंग को लांघकर सीधे गंगा में कूद जाती हैं.दादी के गंगा में कूदते हुए पुल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि दादी ने एक- दो बार नहीं बल्कि कई बार पुल से गंगा नदी में छलांग लगाई है. खैर दादी तैरना जानती है तो उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया लेकिन दर्शकों से अपील है कि इस तरह का स्टंट करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हर परिवार का बनेगा विशिष्ट पहचान पत्र, जानिए क्या है योजना
Back to top button