उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां आप पूरे प्रदेश में कहर बरसाना शुरू कर दिया है और इसके चलते प्रदेश के तमाम नदी नाले उफान पर हैं तो वही काशीपुर महादेव नदी में बीती शाम हल्द्वानी बनभूलपुरा के एक युवक के डूबने के बाद उसकी खोजबीन में लगी एसडीआरएफ नगर निगम कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय प्रशासन की टीम ने रात भर चले ऑपरेशन के बाद आज डूबे युवक की लाश को बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि बीती रात काशीपुर के एसडीएम और तहसीलदार को सूचना मिली की महादेव नहर में हल्द्वानी से सैर सपाटा करने आए दो युवक नहाते हुए डूब गए.
वहां खड़े लोगों ने एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया जबकि हल्द्वानी निवासी 20 वर्षीय कामिल नामक युवक डूबता हुआ तेज बहाव में बह गया है. सूचना पर हरकत में आए प्रशासनिक अमले एसडीआरएफ की टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाते हुए युवक की तलाश की लेकिन युवक रात टीम को बरामद ना हो सका जिसके बाद सुबह फिर टीम के द्वारा युवक की तलाश को सर्च अभियान चलाया गया जहां एसडीआरएफ सहित अन्य टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए महादेव लहर से डूबे युवक कामिल का शव बरामद कर लिया है.