उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हर रोज सैकड़ों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अभी तक साइबर ठग ओटीपी पूछकर खातों से रकम पार करते थे, अब वह बगैर ओटीपी पूछे ही खातों में सेंध लगा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना हल्द्वानी से सामने आयी है जहाँ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला को लोन लेने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर तलाश करना महंगा पड़ गया. महिला ने गूगल पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. वहां से एक लिंक मिलने के बाद महिला ने जब लिंक ओपन किया तो उसके खाते से 93,557 रुपये गायब हो गए.
जानकारी के मुताबिक चितरंजन हाउस मुगल गार्डन निवासी दीपावली अग्रवाल ने सोमवार को लोन लेने के लिए एक निजी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया एक मोबाइल नंबर मिलने पर महिला ने उस पर फोन किया दूसरी तरफ से बात करने वाले ने एक अन्य नंबर पर बात करने को कहा. इस दौरान महिला ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने लोन देने के नाम पर एक मैसेज में लिंक भेजा. महिला द्वारा लिंक ओपन करते ही उसके खाते से 93,557 रुपए निकल गए. महिला के खाते से रुपए निकलते ही उसके होश उड़ गए. पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है. साथ ही कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.