उत्तराखंडहल्द्वानी

अब होगा उपद्रवियों पर बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में सड़कों पर उतरी पैरा मिलिट्री फोर्स

हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्द्वानी में मोर्चा संभाला लिया है. छह जिलों से भारी फोर्स मंगाई गई है.

हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्द्वानी में मोर्चा संभाला लिया है. छह जिलों से भारी फोर्स मंगाई गई है. वहीं पुलिस ने उपद्रवियों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है. कल तक सेना भी पहुंच जाएगी. आपको बता दें की हल्द्वानी में गुरूवार को अवैध मदरसा तोड़ने के लिए गई टीम पर हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद से माहौल बेहद ही तनावपूर्ण है. अब तक छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसके साथ ही सैकड़ों लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है. इसी बीच देर रात पैरामि लिट्री फोर्स ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है.  हल्द्वानी छावनी में तब्दील हो गई है. कई लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है. पैरामिलिट्री की चार कंपनियों ने शहर में मोर्चेबंदी कर ली है.

वहीं हल्द्वानी की घटना के बाद कोटद्वार में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. माहौल खराब ना हो इस पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है. पौड़ी जिले के तमाम पुलिस स्टेशनों से थानों से फोर्स को कोटद्वार बुला लिया गया है. बवाल के बाद पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. जिले में मिश्रित आबादी वाले थाना क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही दो कंपनी, दो प्लाटून पीएसी को हल्द्वानी भेजा गया है. ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक पर सुनवाई 14 को मलिक का बगीचा और अच्छन का बगीचा क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी. न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने मामले की सुनवाई की.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
Back to top button