नैनीताल में छह दिन बिताने के बाद विराट, अनुष्का और उनकी बेटी वामिका सोमवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल स्थित हैलीपैड से वे हेलीकॉप्टर से वापिस रवाना हो गए. इन 6 दिनों के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नैनीताल में कई जगहों पर घूमे. पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुमाऊं यात्रा के दौरान कैचीधाम स्थित प्रसिद्ध बाबा नीम किरौली के मंदिर में दर्शन किये. इस मौके पर विराट और अनुष्का ने नैनीताल के अलावा काकड़ीघाट और हनुमानधाम के दर्शन किये. वहीं, अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी धूप सेंकते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थी. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर रील डालकर बताया कि उन्होंने हल्द्वानी की एक दुकान की सोयाचाप खाई है जो उन्हें बेहद पसंद आई.
आपको बता दें की अपने प्रवास के दौरान विराट-अनुष्का ने पहाड़ी व्यंजन का लुत्फ उठाया. इसके लिए हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट दिल्ली तंदूर-पहाड़ी मचान के कारीगरों को हायर कर उस विला में बुलाया गया था, जहां विराट ठहरे हुए थे. दिल्ली तंदूर के ओनर वसुंधरा जोशी और अजय सनवाल ने बताया कि इस दौरान अनुष्का ने उनसे पहाड़ी व्यंजन खाने की इच्छा जताई. इस पर उन्हें कुमाऊंनी रायता, भट्ट की चुरकानी, आलू के गुटके, ककड़ी का सलाद, सिलबट्टे पर पिसी हरी मिर्च-नमक के अलावा वेज तंदूरी सोया चाप भी परोसा गया. विराट-अनुष्का ने इन व्यंजनों की खूब तारीफ की. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टेारी पर सोया चाप की तस्वीर भी अपलोड की औैर दिल्ली तंदूर हल्द्वानी की तारीफ की. इंस्टाग्राम पर बने विराट कोहली फैंस अकाउंट ने उनके खाना खाने के दौरान की तस्वीर भी पोस्ट की है.