उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड की एक जेल ने दिया अनोखा ऑफर, दीजिए 500 रूपए और बिताइए जेल में एक रात

अब बिना कोई अपराध किए भी आप जेल में मेहमाननवाजी कर सकते हैं. इस मेहमाननवाजी के लिए आपको जेल के अंदर रहने के लिए पांच सौ रुपए रोज की दर से भुगतान करना होगा.

इस दुनिया में कोई भी इंसान जेल नहीं जाना चाहता और ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को भी जेल तभी भेजा जाता है जब उसने कोई गुनाह किया हो. लेकिन अब बिना कोई अपराध किए भी आप जेल में मेहमाननवाजी कर सकते हैं. इस मेहमाननवाजी के लिए आपको जेल के अंदर रहने के लिए पांच सौ रुपए रोज की दर से भुगतान करना होगा. आपको बता दें की भारत में पहली बार उत्तराखंड की हल्द्वानी की जेल ने यह अनोखा ऑफर दिया है. उत्तराखंड की इस जेल ने यह अनोखा ऑफर देकर लोगों की जेल के बारे में भ्रांतियां कम करने की कोशिश की है. प्रशासन लोगों को जेल में एक रात बिताने के लिए 500 रुपये में टूर ऑफ जेल करवा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई शख्स पैसे देकर जेल क्यों जाएगा? जेल जाने के लिए पैसे क्यों देना? लेकिन इसके पीछे का कारण जो सामने आया वो और अजब है. ये लोग ‘दोषी’ बनकर कुंडली के दोष हटवाएंगे. दरअसल, कुंडली और नक्षत्रों में विश्वास करने वाले लोगों को पता होगा कि ऐसा माना जाता है कि अगर कुंडली में बंधन दोष है तो उस जातक के जेल जाने की संभावना बनी रहती है.

इस दोष को दूर करने के लिए कई लोग पैसे देकर जेल जाते हैं ताकि कुंडली से दोष हट जाए. अगर ऐसी स्थिति में आपकी कुंडली में भी जेल जाने का दोष है, यानि आपके जेल जाने का योग बना रहा है. इस स्थित में आप बिना अपराध किए जेल जाकर ये दोष मिटाना चाहते हैं तो हल्द्वानी जेल आपके लिए एक अनुठा उपाय लेकर लाया है. आपकी कुंडली से जेल दोष को खत्म करने के लिए हल्द्वानी जेल में समाधान के तौर पर आपको एक दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा. जेल में रात के समय आपको भी अन्य कैदियों वाली ही सुविधा मिलेगी. जेल में एक रात गुजारने के लिए आपको एक कंबल और दो बार खान (दोपहर और रात) दिया जाएगा. इसके बाद अगले दिन सुबह आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा. आपको बता दें की हल्द्वानी जेल कुंडली के ऐसे दोष को खत्म करने की सुविधान देने वाली देश की पहली जेल होगी. इस दोष को खत्म करने के लिए हर रात मात्र पांच रूपए लगेंगे.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हुए बंपर प्रमोशन, यहां देखिए लिस्ट..
Back to top button