उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड में यहाँ पहाड़ से बरसे पत्थरों की चपेट में आई कार, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में पर्यटकों की कार पर पत्थर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए.

बारिश पहाड़ों पर आफत बरसा रही है. इससे लोगों की जिंदगी मुसीबत में पड़ रही है. बारिश से पहाड़ों पर भूस्खलन होने लगा है.  जो जानलेवा साबित हो रहा है. अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में यही हुआ, जहां पर्यटकों की कार पर पत्थर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए.  हादसे के शिकार हुए सभी पर्यटक यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें पास के खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

खैरना चौकी प्रभारी दलीप बिष्ट ने बताया कि पर्यटक कैंची धाम घूमकर खैरना की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. इस हादसे में ड्राइवर जतिन दिवाकर की मौत हो गई, जबकि प्रवीण चौधरी, अभय चौधरी, अक्षय राज घायल हो गए. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है. तक समेत सभी पर्यटक दवाओं के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. घटना से हाईवे पर भी जाम लगा रहा. पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ.

यह भी पढ़ें -  अलर्ट: हरिद्वार में खतरे के निशान पर बह रही गंगा, निचले इलाकों के लोग सावधान रहें
Back to top button