नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित वनभूलपुरा इलाके में उपजे बवाल के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट हो गई. कई जिलों में पुलिस कप्तान ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर का जायजा लिया. देहरादून में भी डीएम और एसएसपी ने संयुक्त टीम के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया. उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर में भी पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला है. शासन ने सभी जिलों के कप्तान को मामले को लेकर गंभीरता बरतने के आदेश दिए हैं. वनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त किया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया. इधर पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अतिक्रमणकारी लगातार विरोध करते रहे. इस दौरान इलाके में तनाव का माहौल बना गया. धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों की तरफ से पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव होने लगा.
पथराव में कई पुलिस कर्मी और पत्रकार घायल हुए. देर शाम तक उपद्रवियों ने इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले करते हुए वनभूलपुरा थाने में भी आगजनी की. इसके बाद पुलिस ने दंगाइयों पर काबू पाने के लिए लाठियों भांजी और आंसू गैस के गोले छेड़े. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है. पीएसी और केंद्रीय पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. डीएम की तरफ से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही डीएम ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी मामले में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.