उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी के लोगों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी… शहर में दौड़ेगी 50 सिटी बसें, एक जाम की समस्या से मिलेगा निजात

हल्द्वानी शहर में जल्द ही 50 सिटी बसें संचालित की जाएंगी. जिससे शहर के भीतर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी आसानी हो जाएगी. और शहर में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना आसान हो जाएगा.

हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां अब हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि हल्द्वानी शहर में जल्द ही 50 सिटी बसें संचालित की जाएंगी. जिससे शहर के भीतर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी आसानी हो जाएगी. और शहर में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि इन बसों के संचालन के लिए सर्वे भी पूरा कर लिया गया है. कुंमाऊ मण्डल सम्भागीय परिवहन विभाग की समीक्षा में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सिटी बसों का संचालन नहीं होने से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.

यदि एक व्यक्ति को काठगोदाम से आम्रपाली जाना है तो उस व्यक्ति को तीन से चार स्टॉप बदलने पडते है. सिटी बसों के संचालन होने से स्टॉप बदलने की समस्या दूर होने के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी. इसके साथ ही आयुक्त की ओर से सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी को शीघ्र ही सिटी बसों के संचालन किये जाने हेतु मार्ग के रूटों की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है. प्रशासन की ओर से 50 सिटी बसों का संचालन होगा. पहले चरण में 50 सिटी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद आवश्यकता पड़ने पर इन बसों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 30 लाख कैश, मच हड़कंप
Back to top button