उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड में यहां अज्ञात बीमारी के चलते 2 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सटे मलिन बस्ती बनभूलपुरा और ढोलक बस्ती में अज्ञात बीमारी कारण एक ही परिवार के 2 बच्चों की जान जा चुकी है.

एक तरफ देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी  में पिछले 1 सप्ताह से अज्ञात बीमारी के चलते लोग दहशत में हैं.आपको बता दें की एक सप्ताह से वहां पर 10 से अधिक नौनिहाल बीमार हैं. बुखार व खांसी की शिकायत पर ही दो बच्चों की मौत हो गई है. सरी तरफ अज्ञात बीमारी फैलने से लोगों में डर बना है. बीमारी की चपेट में अन्य बच्चे भी आ चुके हैं. अज्ञात बीमारी से हुई मौत की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीँ  बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है अभी इसका आंकलन नहीं हो पाया है. डॉक्टरों की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में टीम दोपहर में ढोलक बस्ती, किदवई नगर क्षेत्र में पहुंची. उन्हें पता चला कि चार मई को एक ही दिन में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है. इसमें छह वर्षीय लक्ष्मी व चार वर्षीय दीप है. दीप की सुबह घर पर ही मौत हो गई थी और स्वजन लक्ष्मी को पहले निजी अस्पताल ले गए और फिर डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, लेकिन वह नहीं बच सकी. थम दृष्टया पाया गया है कि दोनों बच्चे बुखार और सर्दी जुकाम से पीड़ित से थे. इसके अलावा उनके बॉडी स्किन पर इन्फेक्शन भी था. उन्होंने बताया कि एक बच्चे की मौत गुरुवार को हुई जबकि दूसरे की मौत शुक्रवार को हुई है.अब सवाल ये है कि आखिर ये कौन सी बीमारी है, जो स्थानीय लोगों के लिए दहशत की वजह बन गई है. देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है ?

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सेल्फी लेने के चक्कर में वॉटरफॉल में ग‍िरा युवक, आज एक सप्ताह बाद मिला शव
Back to top button