उत्तराखंडदेहरादून

GMVN ने एक बार फिर शुरू की दून दर्शन यात्रा, आनलाइन करा सकते हैं बुकिंग

पर्यटकों को दून के पांच प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस यात्रा का किराया 500 रुपये रखा गया है. इसमें पर्यटकों को एक टाइम का नाश्ता भी दिया जाएगा.

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने दून दर्शन यात्रा को फिर से शुरू कर दिया है. इसमें पर्यटकों को दून के पांच प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस यात्रा का किराया 500 रुपये रखा गया है. इसमें पर्यटकों को एक टाइम का नाश्ता भी दिया जाएगा. यात्रा द्रोण होटल से शुरू होकर वापस यहीं समाप्त होगी. निगम की ओर से इस योजना का प्रस्ताव अगस्त माह में बनाकर शासन को भेजा गया था. इसके बाद शासन से हरी झंडी मिलते ही योजना को धरातल पर उतार दिया गया है. इसके लिए एक 28 सीटर बस की व्यवस्था की गई है. इस योजना के तहत पर्यटकों की यात्रा जीएमवीएन के होटल द्रोण से शुरू होगी. पर्यटकों को सहस्रधारा, दून चिड़ियाघर, एफआरआइ, गुच्चूपानी और दरबार साहिब का भ्रमण कराया जाएगा.

जीएमवीएन और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है. इसकी बुकिंग आनलाइन माध्यम से जीएमवीएन की वेबसाइट पर पर्यटक कर सकते हैं. दून दर्शन यात्रा के लिए एक इंचार्ज को भी तैनात किया गया है. जो पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने का ध्यान रखेगा। दून दर्शन योजना को जीएमवीएन की ओर से इससे पहले भी शुरू किया गया था, लेकिन इसके प्रचार-प्रसार के प्रयास नहीं किए गए. जिसकी वजह से पर्यटकों ने दून दर्शन यात्रा में रुचि नहीं दिखाई. इसके बाद निगम की ओर से इस यात्रा को बंद कर दिया गया था. जीएमवीएन एजीएम राकेश सकलानी के अनुसार, दून दर्शन योजना को शुरू कर दिया गया है। इसकी बुकिंग आनलाइन होगी. जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और वाहनों को जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोविड की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू में मिली दो घंटे की छूट
Back to top button