नैनीताल के रामनगर में सोमवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चार हत्या आरोपियों को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक शिक्षा विभाग का क्लर्क है. पुलिस के मुताबिक, सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे (26) पुत्र स्व. मोहन चंद्र पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट का काम करता था. सोमवार सुबह करीब दस बजे उसका शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में मिला. सूचना पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंच गए.उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस आवास में खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिह जीना निवासी नैनीभनार विण जिला पिथौरागढ़ रहता है. अवधेश ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर में शव पड़ा है. अवधेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना खुलकर सामने आ गई.पुलिस ने अवधेश के साथ ही कौशल चिलवाल पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली पुत्र श्याम लाल कोहली निवासी सेवन इलेवन वाली गली भवानीगंज, अभिजीत कश्यप उर्फ अभि पुत्र सुनील कश्यप निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर रामनगर को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तार मय एक्सटेनशन बोर्ड, चमड़े की बेल्ट, आरी, खून से सना गद्दा, तकिया व शराब की खाली बोलतें बरामद बरामद कर ली हैं. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने पर एसएसपी की ओर से पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के दौरान अभिजीत के मोबाइल से वीडियो बनाया. आरोपियों ने तालीबानी ढंग से हत्याकांड को अंजाम दिया. इस तरह हत्याकांड का वीडियो बनाना आरोपियों के बेहद शातिर होने को दर्शाता है. कोतवाल ने बताया कि कौशल चिलवाल पर कोतवाली में मारपीट के 12 मुकदमे दर्ज हैं.जिस सरकारी आवास में भास्कर पांडे की हत्या हुई, वहां हर रोज शराब की महफिल सजती थी और दावतें उड़ाई जाती थीं. हत्यारोपियों समेत कई लोगों का वहां आना-जाना लगा रहता था, और इतना शोर होता था कि पड़ोसियों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना वाली रात भी काफी शोरगुल हो रहा था.