उत्तराखंड में ठंड सितम ढा रही है. आज तो एक समय ऐसा भी था जब हर की पैड़ी ही कोहरे से ढक गई. लोग चौंक गए कि हरिद्वार की हर की पैड़ी कहां गायब हो गईव् हरिद्वार में -6 डिग्री तापमान पहुंच है. हरिद्वार के बहादराबाद में 1985 में मौसम विभाग का सेंटर स्थापित होने के बाद पहली बार बुधवार को न्यूनतम तापमान -6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं, अधिकतम तापमान भी 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इतना कम तापमान देख एक बार को तो मौसम विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए. उन्होंने फिर तापमान की दोबारा जांच की.
मौसम विभाग के शोध पर्वप्रेयक नरेंद्र रावत के मुताबिक 37 साल में पहली बार न्यूनतम और अधिकतम पारे में इतनी गिरावट दर्ज हुई है. 1988 में न्यूनतम तापमान -3 रिकॉर्ड हुआ था. 2018 में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. अधिकतम तापमान भी 37 सालों में इतने नीचे कभी नहीं आया. बता दें कि मौसम विभाग ने ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरा छाया रहेगा. कड़ाके की ठंड के कारण प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया है.