महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है.पेट्रोल-डीजल और फल-सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद अब उत्तराखंड की जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है.जी हां.. जल्द ही उत्तराखंड में रोडवेज बसों, विक्रम, ऑटो, सिटी बसों में सफर महंगा होने जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक, किराया निर्धारण कमेटी ने सार्वजनिक परिवहन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों और आमजन के साथ वार्ता करके प्रस्तावित किराये की नई दरों का निर्धारण किया है. कमेटी की रिपोर्ट को जल्द ही राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.कुल मिलाकर अब गेंद राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के पाले में है. एसटीए द्वारा ही किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर यह तय किया जाएगा कि वाहनों का किराया प्रति किलोमीटर कितना बढेगा.
आपको बता दें की अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में दो किमी की दूरी के लिए सात की जगह दस रुपये, दो से छह किमी की दूरी के लिए दस की जगह 15 रुपये, छह से दस किमी की दूरी के लिए 15 की जगह 20 रुपये, दस से चौदह किमी की दूरी के लिए 20 की जगह 25 रुपये और 15 से 20 किमी की दूरी के लिए 25 की जगह 30 रुपये किराया तय करने की मांग की गई है.जिसके बाद अब यह तो तय है कि आम जनता को जल्द ही महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है.