उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें की प्रसिद्ध गीतकार, कवि, लेखक और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. प्रसून जोशी के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर राज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है. आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “उत्तराखंड के गौरव, प्रख्यात कवि, गीतकार एवं वर्तमान में फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष, ‘पद्मश्री’ प्रसून जोशी जी को हमारी सरकार ने आज आधिकारिक रूप से उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया है.” जिसके बाद उन्होंने लिखा मुझे पूर्ण विश्वास है कि कला, साहित्य, प्रबंधन आदि के क्षेत्र में आपके वृहद अनुभव का लाभ देवभूमि उत्तराखंड को अवश्य मिलेगा.
बताते चलें, प्रसून जोशी उत्तराखंड स्थित अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले है. बचपन से ही प्रसून जोशी को कवि बनने का शोक था. प्रसून जोशी को ‘जिंगल किंग’ के नाम से भी जाना जाता है. ‘पद्मश्री’ प्रसून जोशी को अब तक दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2008 में पहला फिल्म पुरस्कार ‘तारे जमीन पर’ के माँ …गाने के लिए मिला था, जबकि दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार साल 2013 में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के लिए दिया गया था. प्रसून जोशी ने फिल्म सुपर हिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ की पटकथा भी लिखी थी, बतौर लेखक प्रसून जोशी द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किये गए है.